उर्दू जबान ब्रजभाषा से निकली है। - मुहम्मद हुसैन 'आजाद'।
 

हरी सब्जियॉं  (बाल-साहित्य )

Author: डॉ सुनील बहल

हरी सब्जियों के बड़े गुण,
दादा सदा रटते ये धुन।

घीया, कद्दू जो हैं खाते,
ऐनक को हैं दूर भगाते।

लाल चुकन्दर, गाजर, टमाटर,
इन्हें खाओ जी भर भर कर ।

सेहत का है इनमें खजाना,
खाने में न करो बहाना।

मेथी, पालक से मुंह न मोड़ो,
तंदरूस्ती से नाता जोड़ो।

खीरा, ब्रोकोली, ककड़ी अपनाओ,
सलाद का भी मजा उठाओ।

बच्चो हरी सब्जियॉं खाओ,
अपनी सेहत खूब बनाओ।।

- डॉ सुनील बहल
  ई-मेल: drsunilbehl@yahoo.co.in

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश