देवनागरी ध्वनिशास्त्र की दृष्टि से अत्यंत वैज्ञानिक लिपि है। - रविशंकर शुक्ल।
 

ग़ज़ल - अमन का फ़रमान  (काव्य)

Author: अफरंग

अमन का और मोहब्बत का ना तू फ़रमान बन पाया,
तू दुनिया में बना क्या-क्या; ना एक इंसान बन पाया|

मज़हब कोई सिखाए ना, जो नफ़रत क़ैद है तुझमें,
तू ना ही शंख का सुर है; ना तू अज़ान बन पाया|

पराये क्या और अपने क्या; तू सबको ही रुलाता है,
कि लोगों को हँसाने का ना तू अरमान बन पाया|

महज़ कागज़ के टुकड़े कुछ तेरी क़ीमत में शामिल हैं,
जो बाज़ारों का दुश्मन हो ना वो ईमान बन पाया|

तेरे ख़ूनी इरादे हैं; तू क़त्ल-ए-आम करता है,
किसी की जाँ बचा ले जो ना तू वो जान बन पाया|

- अफरंग

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश