उर्दू जबान ब्रजभाषा से निकली है। - मुहम्मद हुसैन 'आजाद'।
 

और नाम पड़ गया आज़ाद  (विविध)

Author: भारत-दर्शन संकलन

चन्द्रशेखर बचपन से ही महात्मा गांधी से प्रभावित थे। वे बचपन से स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने लगे थे - गांधीजी के 'असहयोग आंदोलन' के दौरान उन्होंने विदेशी सामानों का बहिष्कार किया।  इसी असहयोग आंदोलन के दौरान उन्हें पहली बार पंद्रह वर्ष की आयु आंदोलनकारी के रूप में पकड़ लिया गया और जब मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  उसका नाम पूछा गया तो  उन्होंने कहा "आजाद"।

"तुम्हारे पिता का क्या नाम है?"

उत्तर मिला, "स्वाधीनता।"

"तुम्हारा घर कहाँ पर है?"

"जेलखाना।"

अल्पायु के कारण चंद्रशेखर को कारावास का दंड ने देकर  बालक चन्द्रशेखर को पंद्रह कोड़ों का दण्ड दिया गया। 

चन्द्रशेखर हर कोड़े की मार पर "भारत माता की जय!", "वंदेमातरम्", "महात्मा गांधी की जय" का उद्घोष करते रहे। बस तभी से उनका नाम चन्द्रशेखर "आजाद" पड़ गया।

[भारत-दर्शन संकलन]

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश