मजहब को यह मौका न मिलना चाहिए कि वह हमारे साहित्यिक, सामाजिक, सभी क्षेत्रों में टाँग अड़ाए। - राहुल सांकृत्यायन।
 

पापा-आपा (काव्य)

Author: अल्हड़ बीकानेरी

छरहरी काया मेरी जाने
कहाँ छूट गई
छाने लगा मुझ पे मोटापा
मेरे राम जी

मारवाड़ी सेठ जैसा,
पेट मेरा फूल गया
कल को पड़े न कहीं छापा
मेरे राम जी

रसभरे बैन कहाँ, घर
में भी चैन कहाँ
खो न बैठूँ किसी दिन आपा
मेरे राम जी

तीनों बहुओं की देखा-देखी
मेरी बुढ़िया भी
मुझको पुकारती है पापा
मेरे राम जी।

- अल्हड़ बीकानेरी

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश