उर्दू जबान ब्रजभाषा से निकली है। - मुहम्मद हुसैन 'आजाद'।
 

बदलकर आंसुओं की धार | गीत (काव्य)

Author: तुलसी

बदलकर आंसुओं की धार को मैं मुस्कुराती हूँ।
जगाती ओज की धारा बहुत सुख-चैन पाती हूँ॥
ना मेरे शब्द है उनके लिए जो देशद्रोही हैं।
वतन से प्यार है जिनको उन्हें कविता सुनाती हूँ॥
बदलकर आंसुओं की-------

अगर माटी के पुतले देह में ईमान जिंदा है।
तभी इस देश की समृद्धि का अरमान जिंदा है ॥
न भाषण से हैं उम्मीदें, न वादों पर भरोसा है।
शहीदों की बदौलत मेरा हिंदुस्तान जिंदा है॥
बदलकर आंसुओं की-------

लोकहित में उठी वाणी सदा अपनाई जाएगी।
मनुष्यता ही है मजहब बात यह समझाई जाएगी॥
समय की रेत पर की खींची रेखाएँ मिट भले ही जाएं।
पर हर एक युग में सिर्फ कविता गाई जाएगी॥
बदलकर आंसुओं की-------

काया में देशभक्ति का प्रवाह बढ़ेगा।
साहस से साजिशों का हर एक दुर्ग रहेगा॥
जब तक है सरहदों पर खड़ा एक भी जवान।
ऐ हिंद, तू आजाद है आजाद रहेगा॥
बदलकर आंसुओं की-------

-तुलसी
 ईमेल : shallydxt@gmail.com

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश