देवनागरी ध्वनिशास्त्र की दृष्टि से अत्यंत वैज्ञानिक लिपि है। - रविशंकर शुक्ल।
 

काम बनता हुआ भी बिगड़े सब | ग़ज़ल (काव्य)

Author: अंकुर शुक्ल 'अनंत'

काम बनता हुआ भी बिगड़े सब
अक़्ल पर पड़ गए हों पत्थर जब

आदमी हो तो वो नज़र आओ
बात करने का पहले सीखो ढब

जबसे मज़हब का राग पनपा है
काम की सब गईं हैं बातें दब

वो सुनेगा सभी की फ़रियादें
गर दुआओं से हों शनासा लब

क्या ये है बोलने की आज़ादी
बोल दो जो जिसे रहा हो फब

आपदाएँ रहीं हैं पूछ सुनो
आप सुधरोगे ये बताओ कब

हो गई गुमशुदा हया सारी
उफ़ ये टिक टॉक जो चला है अब

-अंकुर शुक्ल 'अनंत'

मोबाइल : 7398929202
ई-मेल : shuklaankur12350@gmail.com

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश