उर्दू जबान ब्रजभाषा से निकली है। - मुहम्मद हुसैन 'आजाद'।
 

घर जला भाई का (काव्य)

Author: खुरशीद

कौम के वास्ते कुछ करके दिखाया न गया
कौम का दर्द कभी उनसे मिटाया न गया ।

चुगलियाँ लोगों की हुक्काम* से जाकर खाई
आईना कौम की हालत का दिखाया न गया ।

शग्ले-मैनोशी* में गो लाखों करोड़ों खोए
कौम के सदके में पर कुछ भी दिलाया न गया ।

क्या यही दर्द है ‘खुरशीद' हमारे दिल में
घर जला भाई का और उठके बुझाया न गया ।

--खुरशीद

हुक्काम = शासक
शग्ले-मैनोशी = मदिरा पान

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश