हमारी नागरी दुनिया की सबसे अधिक वैज्ञानिक लिपि है। - राहुल सांकृत्यायन।
 

चिड़िया

 (बाल-साहित्य ) 
 
रचनाकार:

 त्रिलोक सिंह ठकुरेला

घर में आती जाती चिड़िया ।
सबके मन को भाती चिड़िया ।।

तिनके लेकर नीड़ बनाती ,
अपना घर परिवार सजाती ,
दाने चुन चुन लाती चिड़िया ।
सबके मन को भाती चिड़िया ।। 

सुबह सुबह जल्दी जग जाती ,
मीठे स्वर में गाना गाती ,
हर दिन सुख बरसाती चिड़िया ।
सबके मन को भाती चिड़िया ।।

कभी नहीं वह आलस करती ,
मेहनत  से वह कभी न डरती ,
रोज काम पर जाती चिड़िया ।
सबके मन को भाती चिड़िया ।। 

हँसना , गाना  कभी न  भूलो ,
साहस हो तो नभ को छूलो ,
सबको यह सिखलाती चिड़िया ।
सबके मन को भाती चिड़िया ।।

- त्रिलोक सिंह ठकुरेला

Back
 
Post Comment
 
Type a word in English and press SPACE to transliterate.
Press CTRL+G to switch between English and the Hindi language.
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश