शिक्षा के प्रसार के लिए नागरी लिपि का सर्वत्र प्रचार आवश्यक है। - शिवप्रसाद सितारेहिंद।
 
कुछ क्षणिकाएँ (काव्य)       
Author:डॉ रमेश पोखरियाल निशंक

रिश्ते

रिश्ते निभाने के लिए
कहाँ कसमें खानी पड़ती हैं
कहाँ शर्तें रखनी पड़ती
हैं भारी।
रिश्तों में होनी चाहिए
बस, ईमानदारी, विश्वास
और समझदारी।

 

वजह

यादों की मीनार बनकर
मरने-बिछुड़ने पर भी
संबंधों को नहीं खोते हैं।
जो जिंदगी जीने की
वजह बन जाते हैं
कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं।

 

दोस्ती

दोस्ती बड़ी नहीं होती है
निभानेवाला बड़ा होता है,
दोस्ती कर, नहीं निभा सकनेवाला
हमेशा चौराहे पर रोता है।

 

राज

आँसुओं के निकलने
का भी
अपना एक अलग अंदाज है
कब खुशी में निकलें
और कब गम में बहें
यही तो एक गहरा राज है।

- डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक'

Back
 
 
Post Comment
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश