साहित्य का स्रोत जनता का जीवन है। - गणेशशंकर विद्यार्थी।
 

न्यूजीलैंड : जहाँ सबसे पहले मनता है नया-वर्ष

 (विविध) 
 
रचनाकार:

 रोहित कुमार 'हैप्पी' | न्यूज़ीलैंड

अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा के करीब अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण, न्यूजीलैंड नए साल का स्वागत करने वाले दुनिया के पहले देशों में से एक है। अंत: न्यूजीलैंड में नया वर्ष दूसरे देशों से पहले मनाया जाता है। न्यूजीलैंड में नव-वर्ष और उससे अगले दिन सार्वजनिक अवकाश रहता है।

लोग क्या करते हैं?
अधिकतर लोग नूतन वर्ष की पूर्व संध्या (New Year's Eve) व् नव-वर्ष उलटी गिनती (Countdown to the New Year) का जश्न मनाने के पश्चात् नए-वर्ष वाले दिन आराम करते हैं। यहाँ समुद्र के किनारे जाकर विश्राम करने का भी चलन है। कुछ लोग अपने परिवार और मित्रों को मिलने जाते है और अन्य नव-वर्ष पर आयोजित हॉर्स रेसिंग, कार्निवल और मेलों का आनंद लेते हैं। नए वर्ष के अवकाश में टीवी पर क्रिकेट भी खूब देखी जाती है।


सार्वजनिक जीवन
न्यूजीलैंड में स्कूल, सरकारी कार्यालय, और अधिकतर निजी व्यवसाय नव-वर्ष के सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद रहते हैं और जनवरी के पहले सप्ताह के अंत में पुनः खुलते हैं। नव वर्ष के समय न्यूजीलैंड में स्कूल की गर्मी की छुट्टियों होती हैं जो परिवार को इकट्ठे छुट्टियाँ बिताने का अवसर देती हैं। दिसम्बर से फरवरी तक न्यूजीलैंड में गर्मी का मौसम होता है।

- रोहित कुमार ‘हैप्पी'

 

Back
 
Post Comment
 
Type a word in English and press SPACE to transliterate.
Press CTRL+G to switch between English and the Hindi language.
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश