हिंदी चिरकाल से ऐसी भाषा रही है जिसने मात्र विदेशी होने के कारण किसी शब्द का बहिष्कार नहीं किया। - राजेंद्रप्रसाद।
 

अजब हैरान हूँ भगवन् (काव्य)

Author: अज्ञात

अजब हैरान हूँ भगवन्, तुम्हें क्योकर रिझाऊं मैं।
कोई वस्तू नहीं ऐसी, जिसे सेवा में लाऊं मैं॥

करूँ किस तरह आवाहन, कि तुम मौजूद हरजा।
निरादर है बुलाने को, अगर घंटी बजाऊं मैं॥

तुम्हीं हो मूरती में भी, तुम्हीं व्यापक हो फूलों में।
भला भगवान को भगवान, पर कैसे चढ़ाऊं मैं॥

लगाया भोग कुछ तुमको, यह इक अपमान करना है।
खिलाता है जो सब जग को, उसे कैसे खिलाऊं मैं॥

तुम्हारी ज्योति से रौशन हैं सूरज चाँद और तारे।
महा अँधेरे है तुमको अगर दीपक दिखाऊं मैं॥

भुजाएँ हैं न सीना है न गर्दन है न पेशानी।
कि हैं निर्लेप नारायण कहाँ चंदन लगाऊं मैं॥

-अज्ञात
[भक्ति काव्यामृत, सम्पादन : पं लक्ष्मीधर शास्त्री ]

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश