कवि संमेलन हिंदी प्रचार के बहुत उपयोगी साधन हैं। - श्रीनारायण चतुर्वेदी।
 

दहशत

 (काव्य) 
 
रचनाकार:

 लक्ष्मी शंकर वाजपेयी

सुबह-सुबह जब पढ़ रहा होता हूँ अख़बार
पीठ पर आकर लद जाती है बेटी
और अपने नन्हें-नन्हें हाथों से मेरी गर्दन को लपेट कर
झूला सा झूलते हुए
अक्षर सीख लेने के नये-नये जोश में
ज़ोर-ज़ोर से पढ़ती है
अखबार की सुर्खियाँ
कभी जिज्ञासा, कभी कौतूहल, कभी गुस्से से भरकर
अक्सर अपनी मनचाही खबर छोड़कर…
विस्तार से पढ़ता हूं,
उसकी बताई खबर
समझाता हूँ कार्टून का मतलब
लेकिन आज उसके आते ही
डरकर छुपा लेता हूंँ अख़बार
उसका ध्यान बंटाने को करता हूं
इधर उधर की बातें…
अखबार का जो पृष्ठ मेरे सामने है
उस पर बड़ी-बड़ी सुर्खियों में छपा है
एक नन्ही मासूम से
पाशविकता का वीभत्स ब्यौरा..!
ये सोचकर ही सहम जाता हूं
कि अगर बेटी ने पूछ लिया
किसी घिनौने शब्द का अर्थ
तो उसे क्या जवाब दूंगा..!!!

-लक्ष्मी शंकर वाजपेयी

Back
 
Post Comment
 
Type a word in English and press SPACE to transliterate.
Press CTRL+G to switch between English and the Hindi language.
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश