भाषा विचार की पोशाक है। - डॉ. जानसन।
 
कुछ दोहे  (काव्य)       
Author:रोहित कुमार 'हैप्पी' | न्यूज़ीलैंड

आँखों से रूकता नहीं बहता उनके नीर ।
अपनी-अपनी है पड़ी, कौन बँधाये धीर ।।

दुनिया सारी हो रही, पैसे की अब पीर ।
ढूँढे से मिलता नहीं, जग में कहीं फकीर ।।

तपने से डरिये नहीं, तपना गुन की खान।
'रोहित' जो जितना तपै, उतना बने महान॥

देना है तो दे हमें, ईश यही वरदान।
परहित को हम जी सकें, जब तक तन में प्रान॥

याद नहीं अब है उसे, माँ-बापू का नाम।
बीवी में दिखते उसे, देखो चारों धाम ।।

सीता तो चाहें मिले, बने आप ना राम ।
माला तो जपते रहे, किये ना अच्छे काम ।।

कलियुग में मिलते नहीं, लछमन भाई राम ।
अपनी-अपनी है पड़ी, अपने-अपने काम ।।

चखकर अब देती नहीं, शबरी मीठे बेर ।
जब से बिकने हैं लगे, ढाई सौ के सेर ।।

भूखे को देते नहीं, मांगे रोटी चार ।
'डोगी' बिस्कुट खा रहा, उससे इतना प्यार ।।

- रोहित कुमार 'हैप्पी'

 

फेसबुक को समर्पित दोहे

जमा यहाँ पर हो रही, 'मैं-मैं' वाली भीड़ ।
जाने कब के खो चुके तुलसी, सूर, कबीर ।।

फोटो अपनी छाप तू, बेशक कुछ भी होय ।
माँ अपनी बीमार हो, चाहे बापू रोय ।।

मैं-मै कर मिमियात हैं, दिन हो चाहे रात ।
साधो तोको क्या भया, कैसी तेरो जात ।।

- रोहित कुमार 'हैप्पी'

Back
 
 
Post Comment
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश