देहात का विरला ही कोई मुसलमान प्रचलित उर्दू भाषा के दस प्रतिशत शब्दों को समझ पाता है। - साँवलिया बिहारीलाल वर्मा।
 
भवानी प्रसाद मिश्र जन्मोत्सव | 29 मार्च
   
 

29 मार्च को हिंदी साहित्यकार भवानीप्रसाद मिश्र का जन्म-दिवस होता है।

गीतफ़रोश के नाम से प्रसिद्ध भवानी प्रसाद मिश्र हिंदी-कवियों में इसलिए पहली पंक्ति में आए कि वे 'बोली' में लिखने वाले अपनी तरह के अकेले कवि थे।

"जिस तरह हम बोलते हैं, उस तरह तू लिख,
और इसके बाद भी हमसे बड़ा तू दिख।
चीज ऐसी दे कि जिसका स्वाद सिर चढ़ जाए,
बीज ऐसा बो कि जिसकी बेल बन बढ़ जाए।"

'दूसरे सप्तक' के साथ वे हिंदी के शीर्षस्थ कवियों की श्रेणी में आ गए। भवानी प्रसाद मिश्र का जन्म 29 मार्च 1913 को गांव टिगरिया, होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) में हुआ था।

यहाँ भवानी प्रसाद मिश्र की कुछ रचनाएं प्रस्तुत की गई हैं।

 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश