समाज और राष्ट्र की भावनाओं को परिमार्जित करने वाला साहित्य ही सच्चा साहित्य है। - जनार्दनप्रसाद झा 'द्विज'।

श्रवण राही के मुक्तक  (काव्य)

Print this

Author: श्रवण राही

ज़ुल्फ़ें जो अंधेरों की सँवारा नहीं करते
काँटों पे कभी हँस के गुज़ारा नहीं करते
देखा है हमने उनको किनारों पे डूबते
कश्ती को जो मौजों में उतारा नहीं करते

#

ख़ुश तो मैं भी नहीं अपना तन बेचकर
पेट भरती हूँ यौवन रतन बेचकर
बदचलन आप जैसी मगर मैं नहीं
चंद टुकड़ों में रख दूँ वतन बेचकर

#

प्रेम के गीत लिख व्याकरण पर न जा
मन की पीड़ा समझ, आचरण पर न जा
मेरा मन कोई गीता से कम तो नहीं
खोल कर पृष्ठ पढ़, आवरण पर न जा

#

सभी को इस ज़माने में सभी हासिल नहीं मिलता
नदी की हर लहर को तो सदा साहिल नहीं मिलता
ये दिलवालो की दुनिया है अजब है दास्तां इसकी
कोई दिल से नहीं मिलता, किसी से दिल नहीं मिलता

-श्रवण राही

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश