साहित्य की उन्नति के लिए सभाओं और पुस्तकालयों की अत्यंत आवश्यकता है। - महामहो. पं. सकलनारायण शर्मा।

वचनामृत  (बाल-साहित्य )

Print this

Author: प्रो आनंदशंकर बापुभाई ध्रुवजी

तुम्हें चाहिए सदा बहन-भाई से मिलकर रहना;
सबसे मीठे बोल-बोलना, नहीं वचन कटु कहना ।

मात-पिता-गुरु आदि बड़ों का मान सदा ही करना ;
पढ़ने में मन खूब लगाना, कुपथ नहीं पग धरना ।

जैसे छोटी नींव डालकर बड़ा महल बनवाते ;
वैसे विद्या-नींव डाल शिशु में मनुष्यता लाते ।

जो कुछ बचपन में पढ़ लोगे काम वही आवेगा;
भला बना सौ भला, बुरा सो बुरा नाम पावेगा।

कभी न बोलो झूठ, मान लो उत्तम सीख हमारी ।
बिना बात बक बक करने से होती है बस ख़्वारी ।

सदा डरो तुम बुरे काम से पाप न रक्खो मन में;
याद रहे, प्रभु व्याप रहा है सारे जड़-चैतन में।

रक्खो ध्यान उसी का हरदम सुधरे बुद्धि तुम्हारी;
सेवा करो पिता-माता की नाम कमाओ भारी।

- प्रो आनंदशंकर बापुभाई ध्रुवजी
  अनुवाद: बदरीनाथ भट्ट

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश