उर्दू जबान ब्रजभाषा से निकली है। - मुहम्मद हुसैन 'आजाद'।

किसान  (काव्य)

Print this

Author: सत्यनारायण लाल

नहीं हुआ है अभी सवेरा
पूरब की लाली पहचान
चिड़ियों के जगने से पहले
खाट छोड़ उठ गया किसान ।

खिला-पिलाकर बैलों को ले
करने चला खेत पर काम
नहीं कोई त्योहार न छुट्टी
उसको नहीं काबी आराम।

गरम-गरम लू चलती सन-सन
धरती जलती तवा समान
तब भी करता काम खेत पर
बिना किए आराम किसान।

बादल गरज रहे गड़-गड़-गड़
बिजली चमक रही चम-चम
मुसलाधार बरसता पानी
ज़रा न रुकता लेता दम।

हाथ पांव ठिठुरते जाते हैं
घर से बाहर निकले कौन
फिर भी आग जला, खेतों की
रखवाली करता है वह मौन।

है किसान को चैन कहाँ, वह
करता रहता हरदम काम
सोचा नहीं कभी भी उसने
घर पर रह करना आराम।

- सत्यनारायण लाल

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश