हिंदी जाननेवाला व्यक्ति देश के किसी कोने में जाकर अपना काम चला लेता है। - देवव्रत शास्त्री।
रमेश पोखरियाल 'निशंक' की क्षणिकाएँ (काव्य)    Print this  
Author:डॉ रमेश पोखरियाल निशंक

रिश्ते

रिश्ते निभाने के लिए
कहाँ कसमें खानी पड़ती हैं
कहाँ शर्तें रखनी पड़ती
हैं भारी ।
रिश्तों में होनी चाहिए
बस, ईमानदारी, विश्वास
और समझदारी।

#

दोस्ती

दोस्ती बड़ी नहीं होती है
निभानेवाला बड़ा होता है,
दोस्ती कर, नहीं निभा सकनेवाला
हमेशा चौराहे पर रोता है।

#

वजह

यादों की मीनार बनकर
मरने-बिछुड़ने पर भी
संबंधों को नहीं खोते हैं।
जो जिंदगी जीने की
वजह बन जाते हैं
कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं।

- रमेश पोखरियाल 'निशंक'

Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें