अहिंदी भाषा-भाषी प्रांतों के लोग भी सरलता से टूटी-फूटी हिंदी बोलकर अपना काम चला लेते हैं। - अनंतशयनम् आयंगार।
किसे नहीं है बोलो ग़म (बाल-साहित्य )    Print this  
Author:रोहित कुमार 'हैप्पी' | न्यूज़ीलैंड

साँसों में है जब तक दम
किसे नहीं है बोलो ग़म!

हँस-हँस यूं तो बोल रहे हो
पर आँखें हैं क्योकर नम !

उठो, इरादे करो बुलंद
तूफ़ाँ भी जाएँगे थम !

चट्टानों से रखो इरादे
तुम्हें डिगा दे किसमें दम!

कितनी भी बाधाएं आएं
आत्म-शक्ति हो न कम!

उदय हो रहा सूरज देखो
कहाँ बचेगा बोलो तम !

- रोहित कुमार 'हैप्पी'

 

Previous Page  |   Next Page
 
Post Comment