कवि संमेलन हिंदी प्रचार के बहुत उपयोगी साधन हैं। - श्रीनारायण चतुर्वेदी।

प्रयास करो, प्रयास करो (बाल-साहित्य )

Print this

Author: वीर सिंह

प्रयास करो, प्रयास करो
जब तक हैं साँस प्रयास करो
जब तक हैं आस प्रयास करो
न हारो, न थको, न रुको,
बढ़ो ओर जीतने का प्रयास करो ।

जीवन में आती हैं कठिनाइयां
हिम्मत तोड जाती हैं कठिनाइयां
कठिनाइयों से जीतने का प्रयास करो
जब तक हैं साँस प्रयास करो

प्रयास करने वाले ही महान बनते हैं,
विश्व में अपना नाम करते हैं
महापुरुषो का आज आहवान करो,
जब तक हैं साँस प्रयास करो

घोर निद्रा से जागो अब,
मार्ग के संघर्षो से न भागो अब
संघर्षो को जीतने का प्रयास करो
शूल को फूल बनाने का प्रयास करो
जब तक हैं साँस प्रयास करो

- वीर सिंह

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश