हिंदी चिरकाल से ऐसी भाषा रही है जिसने मात्र विदेशी होने के कारण किसी शब्द का बहिष्कार नहीं किया। - राजेंद्रप्रसाद।

हिन्दी भारत की भाषा (काव्य)

Print this

Author: श्रीमती रेवती

भाषा हो या हो राजनीति अब और गुलामी सहय नहीं,
बलिदानों का अपमान सहन करना कोई औदार्य नहीं ।
रवि-रश्मि अपहरण करने को मत बढें किसी के क्रूर हाथ
इन मुसकाते जल-जातों को यह सूर्य ग्रहण स्वीकार्य नहीं ।

हिन्दी औरों की बोली है तो अंग्रेजी कब अपनी है?
अपनी इतनी भाषाओं से भी अंग्रेजी क्या वजनी है?
उत्तर-दक्षिण के भेद भाव मत बनै ऐक्य-पथ में बाधक,
रामेश्वर, सोमनाथ, अपने, हिन्दी ऐसे ही अपनी है ।

अपनी स्वतंत्र भारत भू में हम भाषा में परतंत्र रहें ।
हिन्दी, तमिल, बंगला आदि के रहते भी न स्वतंत्र रहें !
तो किस मुंह से फिर बात करें एकता और आजादी की,
अंग्रेज गए अब अंग्रेजी के कब तक बने गुलाम रहें ।

इसलिए कर्णधारों, हम को अब और न पीछे को खींचो,
अपनी केसर की क्यारी को अब और न पावक से सींचो ।
बढ़ना है हमें प्रगति-पथ पर भारत को भारत बनने दो,
जीवन-यथार्थ परिवेश देख अब और नहीं आँखें मीचो ।

हिन्दी भारत की भाषा है अपने कंठों की निज भाषा,
हिन्दी भाषा ही नहीं, कोटि जन-गण मन की है परिभाषा ।
अंग्रेजी से कह दो छोड़े गद्दी, समझे युग की है परिभाषा ।
सम्मानित हो निष्कपट भाव से, हिन्दी सब की है अभिलाषा ।

- श्रीमती रेवती

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश