जब हम अपना जीवन, जननी हिंदी, मातृभाषा हिंदी के लिये समर्पण कर दे तब हम किसी के प्रेमी कहे जा सकते हैं। - सेठ गोविंददास।

एप्रिल फूल  (काव्य)

Print this

Author: प्रो० मनोरंजन

एप्रिल फूल आज है साथी,
आओ, तुमको मूर्ख बनाऊँ;
मैं भी हँसू, हँसो कुछ तुम भी,
फिर तुम मैं, मैं तुम बन जाऊँ।

खामखाह की इस दुनिया में
मूरखता का है कौन ठिकाना;
हम भी मूरख, तुम भी मूरख,
मूरख है यह सकल जमाना।

फिर भी देखो, अजब तमाशा,
सभी यहाँ ज्ञानी बनते हैं;
देखो, ये मिट्टी के पुतले
कितने अभिमानी बनते हैं।

मोटे-मोटे पोथे पढ़कर
कोई तो पंडित बनता है;
कोई उछल-कूद चिल्लाकर
सब सद्गुणमंडित बनता है।

अपनी अपनी डफली लेकर
अपनी अपनी तान सुनाते;
सत्य धर्म का पन्थ यही है,
डंडे से लेकर बतलाते।

क्या जाने यह सत्य धर्म का
मार्ग इन्होंने कैसे जाना;
नित्य चिरन्तन रूप सत्य का
क्या जाने कैसे पहचाना।

फिर भी अपनी ओर खींचते,
अद्भुत है यह खैंचातानी;
आप धरम का मरम न जाने,
औरों के हित बनते ज्ञानी।

कौतुक देखो, राह बताने--
वाले ये भी तो अंधे हैं;
अजब तमाशा है दुनिया के
ये अद्भुत गोरखधन्धे हैं।

धर्मों के ये अजब झमेले,
तू-तू मैं-मैं अजब मची है;
आपस में डंडे चलते हैं,
विधि ने अद्भुत सृष्टि रची है।

धन्यवाद है उस ईश्मा को
जिसे हाथ जोड़े जाते हैं;
लेकर जिसका नाम परस्पर
सर तोड़े-फोड़े जाते हैं।

मानवता के बीच खड़ी हैं
ये कैसी दुर्गम दीवारें;
पागलखानों से पगलों की
आती, कैसी विकट पुकारें।

मेरा धर्म सभी से अच्छा,
पगले जोरों से चिल्लाते;
ये बहिश्त के ठेके वाले
आपस में ही छुरे चलाते।

अग्नि सदा पैदा होगी ही
जितने देते जाओ रगड़े;
हम मनुष्य, ये भी मनुष्य हैं,
आपस के ये कैसे झगड़े?

आओ साथी, हम-तुम हिल-मिल
विमल प्रेम के नाते जोड़ें;
‘तत्त्व धर्म का निहित गुफा में’
उसकी सारी झंझट छोड़े।

छोड़ें सारे बम्ब-बखेडे,
आपस में मिल मोद मनाएँ,
एप्रिल फूल आज है साथी,
आओ, हम-तुम हँसे-हँसाएँ।

- प्रो० मनोरंजन

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश