जब हम अपना जीवन, जननी हिंदी, मातृभाषा हिंदी के लिये समर्पण कर दे तब हम किसी के प्रेमी कहे जा सकते हैं। - सेठ गोविंददास।

नववर्ष (काव्य)

Print this

Author: भवानी प्रसाद मिश्र

दुस्समय ने साँस ली है,
वर्ष भर अविरत किया श्रम,
और जगती को निरन्तर ढालते रह कर दिया तम,
पी लिया उसने, कि शंकर शिव करें,
उसका न केवल कंठ नीला है;
भिद गया रग-रग सजगता खो चुकी,
हर तन्तु ढीला है;
यम, नियम में दृढ,
कि उनके सिद्ध हस्तों ने स्वयं ही फाँस ली है,
किन्तु हे शिव एक आशा है
समय ने साँस ली है ।

शीश पर गहना बनाए, टाँग रक्खा है युगों से
क्यों सुधाकर को?
कि हे मंगल विधाता, आज तो इस चैत्र में,
दो बूँद टपका दो
न असमय में मरें हम, आप मृत्युंजय,
कि हममें प्राण तो भर दो;
उठें हम और उठ जाए जगत से भाग्य का रोना,
सुलग उठे हमारे प्राण की भट्टी कि तब गल जाए यह सोना
कि जिसकी नींव पर पशुता
हवेली बाँध सिर ताने खड़ी है,
प्रसीदतु शिव
कि आयी पास मरने की घड़ी है ।

- भवानी प्रसाद मिश्र
[ मार्च, 1939 ]

 

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश