Warning: session_start(): open(/tmp/sess_a02a707774e185759e8f51d07f64dd85, O_RDWR) failed: No such file or directory (2) in /home/bharatdarshanco/public_html/child_article_details.php on line 1

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /tmp) in /home/bharatdarshanco/public_html/child_article_details.php on line 1
 प्रधानमंत्री ने संक्रांति मिलन में भाग लिया और लोगों को बधाई दी
हिंदी जाननेवाला व्यक्ति देश के किसी कोने में जाकर अपना काम चला लेता है। - देवव्रत शास्त्री।
प्रधानमंत्री ने संक्रांति मिलन में भाग लिया और लोगों को बधाई दी  (विविध)  Click to print this content  
Author:भारत-दर्शन समाचार

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज शहरी विकास मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडु के आवास पर आयोजित 'संक्रांति मिलन' में भाग लिया और मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने कहा कि यह पवित्र त्‍यौहार प्रकृति और सूर्य की गति से जुड़ा है और देश के विभिन्‍न हिस्‍से में अनेक प्रकार से मनाया जाता है। उन्‍होंने कहा कि यह त्‍यौहार लोगों को प्रगति की दिशा में प्रेरित करता है।

प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के नेल्‍लोर से आयी सुश्री शेख नादिया द्वारा भरत नाट्यम की प्रस्‍तुति‍ भी देखी और विभिन्‍न प्रकार के लोक नृत्‍यों और शास्‍त्रीय नृत्‍यों को प्रस्‍तुत करने वाले युवा कलाकारों को पूरा आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर श्री एम. वेंकैया नायडु ने कहा कि भारत अनेक समृद्ध सांस्‍कृतिक परंपराओं का एक केन्‍द्र है, जिसके पोषण और संरक्षण की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने संक्रांति के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी।

श्री वेंकैया नायडु द्वारा आयोजित संक्रांति मिलन में लगभग 25 केन्‍द्रीय मंत्रियों, दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल श्री नजीब जंग, उपाध्‍यक्ष श्री थम्‍बी दूरई, श्री एल. के. आडवाणी, श्री अमित शाह, विभिन्‍न राजनीतिक दल के नेताओं और दिल्‍ली के कई अन्‍य गणमान्‍य लोगों ने भाग लिया।

दिल्‍ली में रहने वाले आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल राज्‍यों के लगभग 300 लोगों ने संक्रांति मिलन में भाग लिया।

संक्रांति मिलन में भाग लेने वाले मंत्रियों में श्रीमती सुषमा स्‍वराज, श्री अरुण जेटली, श्री सुरेश प्रभु, डा. हर्ष वर्धन, श्री अनंत कुमार, श्री रामविलास पासवान, डा. नजमा हेप्‍तुल्‍ला, सुश्री उमा भारती, श्री जे.पी. नड्डा, श्री राधामोहन सिंह, श्री कलराज मिश्र, श्री अशोक गजपति राजू, श्री बंडारु दत्‍तात्रेय, श्री थावरचंद गहलोत, श्री राजीव प्रताप रूडी, श्रीमती हरसिमरन कौर, श्री पीयूष गोयल, श्री प्रकाश जावडेकर, श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान, श्री महेश शर्मा, श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर, श्री हंसराज अ‍हीर, श्री संजीव बलियान, डा. जितेन्‍द्र सिंह और श्री निहाल चन्‍द शामिल हैं।

श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, श्री राजीव शुक्‍ल और श्री प्रफुल्‍ल पटेल इस आयोजन में भाग लेने वाले अन्‍य दलों के नेताओं में शामिल थे।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त श्री संपत, लोकसभा के महासचिव श्री अनूप मिश्र, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव श्री नृपेन्‍द्र मिश्र, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजित डोभाल, नीति आयोग के सदस्‍य डा. सारस्‍वत और केन्‍द्र सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भी मिलन में हिस्‍सा लिया।

कई प्रकार के सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित गनमान्‍य लोगों का मन मोह लिया। इनमें नदावरम, गोबिलापटा, तमिल कुम्‍मी, संक्रांति जनपद नृत्‍यम, मोहिनी अट्टम, केरल जनजातीय नृत्‍य, यखा गनम, कर्नाटक लोक नृत्‍य और सुश्री शेख नादिया द्वारा भरत नाट्यम शामिल हैं।


Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश