साहित्य की उन्नति के लिए सभाओं और पुस्तकालयों की अत्यंत आवश्यकता है। - महामहो. पं. सकलनारायण शर्मा।

माँ की ममता जग से न्यारी !

 (काव्य) 
Print this  
रचनाकार:

 डॉ शम्भुनाथ तिवारी

माँ की ममता जग से न्यारी !

अगर कभी मैं रूठ गया तो,
माँ ने बहुत स्नेह से सींचा ।
कितनी बड़ी शरारत पर भी,
जिसने कान कभी ना खीँचा ।
उसके मधुर स्नेह से महकी,
मेरे जीवन की फुलवारी ।
माँ की ममता जग से न्यारी !

बिस्तर-बिना सदा जो सोई,
मेरी खातिर नरम बिछौना ।
मुझे बचाया सभी बला से,
बाँध करधनी लगा डिठौना ।
सारे जग से जीत गई पर,
मेरी जिद के आगे हारी ।
माँ की ममता जग से न्यारी !

माँ, तेरी प्यारी बोली का,
दुनिया भर में मोल, नहीं है ।
तेरी समता करनेवाला,
हीरा भी अनमोल,नहीं है ।
तेरी गोद स्वर्ग से सुंदर,
तू सारी दुन्या से प्यारी ।
माँ की ममता जग से न्यारी !

चाहे कितनी मजबूरी हो,
माँ, बच्चे को नहीं सतातीष
अपना दर्द छुपाए दिल में,
उस पर सारा प्यार लुटाती ।
तन-मन न्योछावर कर देती,
सुनते ही शिशु की किलकारी ।
माँ की ममता जग से न्यारी !

भले कोई माँ के कदमों में,
जीवन भर भी शीश झुकाए।
मगर कभी क्या मुमकिन भी है,
कि वह माँ का कर्ज चुकाए ?
माँ की एक साँस भी शायद,
पूरे जीवन पर है भारी ।
माँ की ममता जग से न्यारी !


- डॉ. शम्भुनाथ तिवारी
  प्रोफेसर
  हिंदी विभाग,
  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी,
  अलीगढ़(भारत)
  संपर्क-09457436464
  ई-मेल: sn.tiwari09@gmail.com

Back
 
Post Comment
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश