देशभाषा की उन्नति से ही देशोन्नति होती है। - सुधाकर द्विवेदी।

कम्प्यूटर | बाल गीत

 (बाल-साहित्य ) 
Print this  
रचनाकार:

 रेखा राजवंशी | ऑस्ट्रेलिया

नहीं चाहिए मुझको ट्यूटर
माँ मुझको ला दे कम्प्यूटर।

कम्प्यूटर में ज्ञान है सारा
ये है सारे जग से न्यारा।
ये स्पेलिंग सिखलाता है
शब्दकोष इसमें आता है।
पूछो कोई भी सवाल तो
गूगल भाई सुलझाता है।
गणित और विज्ञान सभी के
मिनटों में ले आता उत्तर।

नहीं चाहिए मुझको ट्यूटर
माँ मुझको ला दे कम्प्यूटर।

कम्प्यूटर में नए खेल हैं
मित्रों से भी यहाँ मेल है।
बच्चों की कविताएं भी हैं
फिल्मों की भी रेल-पेल है।
हलवा, पूरी, केक, मिठाई
माँ ने पढ़ कर रोज बनाई।
हम सबने खाए जी भर के
चाट, पकोड़े, आलू बर्गर।

नहीं चाहिए मुझको ट्यूटर
माँ मुझको ला दे कम्प्यूटर।

- रेखा राजवंशी, ऑस्ट्रेलिया

Back
 
Post Comment
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें