भारत-दर्शन::इंटरनेट पर विश्व की सबसे पहली ऑनलाइन हिंदी साहित्यिक पत्रिका
Find Us On:
ज़रा सा क़तरा कहीं आज गर उभरता हैसमन्दरों ही के लहजे में बात करता है
ख़ुली छतों के दिये कब के बुझ गये होतेकोई तो है जो हवाओं के पर कतरता है
शराफ़तों की यहाँ कोई अहमियत ही नहींकिसी का कुछ न बिगाड़ो तो कौन डरता है
ज़मीं की कैसी विक़ालत हो फिर नहीं चलतीजब आसमां से कोई फ़ैसला उतरता है
तुम आ गये हो तो फिर चाँदनी सी बातें होंज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है
- वसीम बरेलवी
इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें