देशभाषा की उन्नति से ही देशोन्नति होती है। - सुधाकर द्विवेदी।

चुप क्यों न रहूँ | ग़ज़ल

 (काव्य) 
Print this  
रचनाकार:

 त्रिलोचन

चुप क्यों न रहूँ हाल सुनाऊँ कहाँ कहाँ
जा जा के चोट अपनी दिखाऊँ कहाँ कहाँ

जो देखा है अच्छा हो उसे दिल भी न जाने
इस जी की बात जा के चलाऊँ कहाँ कहाँ

रोने में, क्या धरा है भूतकाल था भला
किस किस गली में उस को बुलाऊँ कहाँ कहाँ

तुम कहते हो तो ठीक, मुझे जीना ही होगा
यह भी जरा समझा दो कि जाऊँ कहाँ कहाँ

मैं क्या करूँ, सुनती है अगर दुनिया तो सुन ले
तुम सीमा मत रचो कि मैं गाऊँ कहाँ कहाँ

जो मेरे दिल का भेद है व' भेंद ही रहे
मैं उस को सब की आँख में लाऊँ कहाँ कहाँ

क्या गम जो स्व॒र उठे तो कहीं जा के रहेंगे
इस दर्द की लहर को छिपाऊँ कहाँ कहाँ

सुन आए है बनी जो, वे बिगड़ी भी सुनेंगे
उम्मीद पर ही साज बजाऊँ कहाँ कहाँ

मानस तो हैं लेकिन कही रस होता त्रिलोचन
मैं जी की ज्वाल जा के बुझाऊँ कहाँ कहाँ

-त्रिलोचन

Back
 
Post Comment
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें