देशभाषा की उन्नति से ही देशोन्नति होती है। - सुधाकर द्विवेदी।
 
माली की सीख (कथा-कहानी)     
Author:भारत-दर्शन संकलन | Collections

छह-सात वर्ष का एक बालक अपने साथियों के साथ एक बगीचे में फूल तोड़ने के लिए गया। तभी बगीचे का माली आ पहुँचा। अन्य साथी भागने में सफल हो गए, लेकिन सबसे छोटा और कमज़ोर होने के कारण एक बालक भाग न पाया। माली ने उसे धर दबोचा।

नन्हे बालक ने धीमे स्वर में माली से कहा - "मेरे पिता नहीं हैं शायद इसलिए आप मुझे पीट रहे हैं!"

बालक की बात सुनकर माली का क्रोध जाता रहा। वह प्यार से समझाते हुए बोला - "बेटा, पिता के न होने पर तो तुम्हारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।"

यह सुनकर बालक बिलख-बिलख कर रो पड़ा। माली की यह बात उस बालक के दिल में घर कर गई और उसने जीवनपर्यन्त नहीं भुलाया।

जानते हैं माली की सीख को गांठ बांध लेने वाला यह बच्चा कौन था? भारत का सबसे ईमानदार लाल - प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री।

#

पुन: संपादन - भारत-दर्शन

 

Previous Page   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश