प्रत्येक नगर प्रत्येक मोहल्ले में और प्रत्येक गाँव में एक पुस्तकालय होने की आवश्यकता है। - (राजा) कीर्त्यानंद सिंह।

बिरवा तुलसी जी का है (काव्य)

Print this

Author: बृज राज किशोर 'राहगीर'

चारों ओर भले ही फैला, उजियारा बिजली का है।
ठाकुरजी के सम्मुख अब भी, दीपक देसी घी का है।

गाँव शहर की ओर चल दिए, सूना कर चौबारों को।
दूर किया रोज़ी-रोटी ने, बचपन के सब यारों को।
फ़्लैटों में रहते हैं अब हम, आँगन हमें नसीब नहीं;
लेकिन बालकनी में रक्खा, बिरवा तुलसी जी का है।

संस्कार हम भूल रहे हैं, फ़र्क़ नहीं गुन-अवगुन में।
अंग्रेज़ी हैं तौर-तरीक़े, नए रिवाज़ों की धुन में।
चाहे कितनी ही रस्मों से, हमने नाता तोड़ लिया;
दूल्हा दुल्हन के विवाह में, उबटन पर हल्दी का है।

जप-तप, पूजा-पाठ, हवन में, रूचि किसी की नहीं रही।
धर्म-विमुख से लोग हो रहे, जाने कैसी हवा बही।
मान्यताओं का क्षरण हो रहा, शुभ संकल्प विलुप्त हुये;
पर कलाई पर लाल कलावा, भाल तिलक रोली का है।

नया सही है, ग़लत पुराना, ये कहना तो ठीक नहीं।
और पुराना सब अच्छा था, ऐसी कोई लीक नहीं।
सही गलत वाले मुद्दे में, नया पुराना क्यूँ देखूँ;
'राहगीर' के लिए मामला, नेकी और बदी का है।

--बृज राज किशोर 'राहगीर'
ईशा अपार्टमेंट, रूड़की रोड, मेरठ-250001. (भारत)
फ़ोन: 9412947379
ई-मेल:  brkishore@me.com

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश