प्रत्येक नगर प्रत्येक मोहल्ले में और प्रत्येक गाँव में एक पुस्तकालय होने की आवश्यकता है। - (राजा) कीर्त्यानंद सिंह।

विश्व-बोध (काव्य)

Print this

Author: गौरीशङ्कर मिश्र ‘द्विजेन्द्र'

रचे क्या तूने वेद-पुराण,
नीति, दर्शन, ज्योतिष, विज्ञान,
निखिल शास्रों के विविध-विधान,
छन्द, रूपक, कविता, आख्यान;
हृदय की जो न हुई पहचान !
जगत् ! धिक् तेरे ये सब ज्ञान !!


सघन जलधर के अन्तर-बीच
जला करती ज्वाला-गम्भीर,
उसी को पल-पल में जब हाय !
तुझे घन दिखलाता उर चीर,
चौंक तू कह उठता सोल्लास--
अरे, यह तो है तड़ित्-विभास !


सतत तपता रहता दिन-रात
प्रखरतमज्वाला में गिरि-कूट,
हृदय से उसके करुणा-धार,
निकल पड़ती जब सहसा फूट,
उसे कह कर सरिता नादान,
समझता अपने को मतिमान !

जाग पड़ती जब वाड़व-ज्वाल
खुले नभ का पा भंझावात,
गरज उठता सागर गम्भीर
धड़क उठता मानस अज्ञात !
उसी हृत्स्पन्दन को अविराम !
लहर का तू देता है नाम !!

तुझे करने जब दु:खोन्मुत
दिवस करता है सङ्गर घोर,
तिमिर होता आहत निरुपाय
रुधिर से रँग जाता नभ-छोर,
उसे ऊषा की मृदु मुसकान !
समुद्द कहता रे तू नादान !

किसी निर्मम दुख का आघात
जगाता जब सोया सन्ताप,
फूट कर कोमल हृदय अशांत
भाव बन बह चलता चुपचाप,
उसे कविता कहते नादान !
तनिक भी सकुचाता तू क्या न ?

किसी का हृदय न कोई हाय! सका है सचमुच अब लौं जान !
इसी से तो प्रेमी जग-बीच कहाता है पागल नादान !
जगत् ! धिक् तेरे ये सब ज्ञान !
हृदय की जो न हुई पहचान !!


- गौरीशङ्कर मिश्र ‘द्विजेन्द्र'
[साभार - चाँद, संपादक-महादेवी वर्मा]

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश