प्रत्येक नगर प्रत्येक मोहल्ले में और प्रत्येक गाँव में एक पुस्तकालय होने की आवश्यकता है। - (राजा) कीर्त्यानंद सिंह।

दो ग़ज़लें  (काव्य)

Print this

Author: डॉ भावना

पर्वत पिघल गया तो पानी को आन क्यूँ है?
गुमसुम नदी के भीतर ऐसा उफान क्यूँ है?

अमृत के बदले जिसको केवल गरल मिला हो
तुम पूछते हो उसकी तीखी ज़ुबान क्यूँ है?

मेरा ही वोट लेकर बैठा है बनके नेता
उस आदमी की खातिर ऊँची मचान क्यूँ है?

सच जीतता है अक्सर, सब ऐसा मानते हैं
फिर कठघरे के भीतर झूठा बयान क्यूँ है?

बच्चे ये पूछते हैं मंदिर की सीढ़ियों पर
जो प्रार्थना है मेरी, उसकी अज़ान क्यूँ है?

- डॉ भावना
  ई-मेल: [email protected]

 

(2)

खिजां के साये से डर गये हैं
तभी ये पत्ते बिखर गए हैं

किसी ने आवाज़ दिल से दी है
वो चलते-चलते ठहर गये हैं

संजोये बैठे हैं जिन पलों को
वो लम्हें कब के गुज़र गये हैं

असर किसी का नहीं है अब तो
वो करके ऐसा असर गये हैं

उदास आँखों में उतरी परियां
तो इसके मोती संवर गए हैं

- डॉ भावना
  ई-मेल: [email protected]

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश