अपनी सरलता के कारण हिंदी प्रवासी भाइयों की स्वत: राष्ट्रभाषा हो गई। - भवानीदयाल संन्यासी।

जयरामजी की  (काव्य)

Print this

Author: प्रदीप मिश्र

जयरामजी की


सुना जयरामजी की
और कान में जमा हुआ बर्फ़
हृदय की सूखती हुई नदी में
पिघलकर बहने लगा

उसका अभिवादन करना चाहता था
मैं अपनी भाषा में
मेरे पास शब्द नहीं थे
मेरी भाषा मुझसे छूट गयी थी
जिस भाषा को जानता था
वह मेरी भाषा नहीं थी
सच तो यह था कि
अब मेरी कोई भाषा नहीं थी
भाषा नहीं थी
इसलिए देश भी नहीं
देश नहीं
इसलिए किसी देश का नागरिक भी नहीं
मैं तो ग्लोबलाइज्ड समय के ग्लोब पर
अपना संतुलन बना रहा था
सर्कस के जोकर की तरह

दुनिया के सभ्यतम समाज में प्रवेश करने के लिए
वीजा जुगाड़ रहा था
ऐसे में मेरे छूटे हुए समय से निकलकर
किसी का अनायास ही सामने आ जाना

और जयरामजी की कह देना
मेरी सारी प्रगति का माख़ौल था

अभिवादन का ज़वाब तो देना ही था
हाथ जोड़ कर पूरी विनम्रता से कह दिया
जय श्री राम
और मेरे सामने खड़ा वह व्यक्ति
धूँ ...धूँ करके जलने लगा।

 

#


- प्रदीप मिश्र
ई-मेल: [email protected]

 

रचनाकार परमाणु ऊर्जा विभाग के राजा रामान्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र, इन्दौर में वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। प्रदीप मिश्र की अन्य कवितायें पढ़ें।

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश