यह संदेह निर्मूल है कि हिंदीवाले उर्दू का नाश चाहते हैं। - राजेन्द्र प्रसाद।

मरना होगा | कविता (काव्य)

Print this

Author: जगन्नाथ प्रसाद 'अरोड़ा'

कट कट के मरना होगा।

आओ वीरो मर्द बनो अब जेल तुम्हे भरना होगा । ।
सत्याग्रह के समर-क्षेत्र मे आ आकर डटना होगा । ।

सूर लड़ाके मरदाने हो पैर हटाना कभी नहीं ।
मरते-मरते माता का अब कर्ज अदा करना होगा । ।

वक्त नहीं है ऐ वीरो अब गाफिल होकर सोने का ।
दौड चलो मैदानों में माता का दुख हरना होगा । ।

याद करो माता का तुमने बहुत दुग्ध है पान किया ।
दुग्ध पिये की लाज बहादुर किसी तरह रखना होगा । ।

शेर मर्द हो वीर बांकुडा याद करो कर्त्तव्यों का ।
मातृ-वेदी पर हँसते-हँसते कट कट के मरना होगा । ।

[स्वतंत्रता की तोप से]
संग्रहकर्ता व प्रकाशक: जगन्नाथ प्रसाद 'अरोड़ा' बनारस

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश