भारत की परंपरागत राष्ट्रभाषा हिंदी है। - नलिनविलोचन शर्मा।

एक भाव आह्लाद हो ! (काव्य)

Print this

Author: डॉ० इंद्रराज बैद 'अधीर'

थकी-हारी, मनमारी, सरकारी राज भाषा है,
बड़ी दीन, पराधीन बिचारी स्वराज भाषा है ।
किसी के इंगितों पर डोलती यह ताज भाषा है,
जिस तरह चाहो, करो, हिन्दी तुम्हारी राजभाषा है ।

अभ्यास है इसके अधर को सीने अश्रु पीने का,
अन्यायों को सहने, घुट-घुटके मरने-जीने का ।
असहाय है ऐसी कि इसकी संतान ही नामर्द है,
कोई नहीं पहिचानता कि दिल में कैसा दर्द है ।

जो भी आया कर गया है साथ इसके दिल्लगी,
अवश जोड़े हाथ सबकी करती रही है बंदगी ।
यह भी कैसी माँ कि इसके बेटे इसे भूलते,
सुनीति को तज सुरुचि की ही गोद में वे झूलते ।

इस पाप का, संताप का हे दैव, अब तो अंत हो;
निष्प्राण इसकी संतति फिर एक बार जीवंत हो ।
जागें, बढ़े आगे कि झुकता सामने जहाँ मिले;
सोये हुए सिंह-सुतों से पुन: उनकी माँ मिले ।

हों भारती की अर्चना में भारतीय बोलियाँ,
भरती जाए ज्ञान से विज्ञान से ये झोलियाँ ।
हो एक देश, एक प्राण, एक भाव आह्लाद हो,
निखिल विश्व में गूंजता जनभारती का नाद हो !

- डॉ० इंद्रराज बैद 'अधीर'

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश