देशभाषा की उन्नति से ही देशोन्नति होती है। - सुधाकर द्विवेदी।

ये दुनिया हमें रास आई नहीं | ग़ज़ल (काव्य)

Print this

Author: सलिल सरोज

ये दुनिया हमें रास आई नहीं, चलो आसमाँ में चले
जहाँ झूठ, फरेब, मक्करी न हो, उसी जहाँ में चले

न ताज़ी हवा आती है, न खुली धूप इमारतों में
नींद अब भी अच्छी आएगी, मिट्टी के मकाँ में चले

बैठ के किनारों पे कुछ भी हासिल नहीं होता
थोड़ी हिम्मत कर के इक दफे, जिद्दी तूफाँ में चले

बहुत शोर है धर्म, जाति, बिरादरी का इस तरह
अमन की मुकम्मल तलाश में किसी बयाबाँ में चले

तो क्या हुआ कि ज़माने को हमारी कद्र नहीं
किसी के कर्ज़दार थोड़े हैं, हम अपनी गुमाँ में चले

हमारी तबियत ही है कुछ ऐसी, अब क्या करें
महफिल बुरा कहे तो कहे, हम सच की ज़ुबाँ में चले

- सलिल सरोज, नई दिल्ली, भारत
  ई-मेल: salilmumtaz@gmail.com

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें