भारत की परंपरागत राष्ट्रभाषा हिंदी है। - नलिनविलोचन शर्मा।

मुक्तक (काव्य)

Print this

Author: ताराचंद पाल 'बेकल'

समय देख कर आदमी यदि संभलता,
नया युग धरा पर ज़हर क्यों उगलता!
तरसती न चाहें, भटकती न साधें,
अगर आदमी, आदमी को न छलता।

अगर कुछ मुहब्बत नहीं आदमी में,
अगर नेक नीयत नहीं आदमी में,
उसे आदमी किस तरह फिर कहूँ मैं--
अगर आदमीयत नहीं आदमी में।

ध्यान रक्खे अगर आदमी आदमी का,
किसी को नहीं डर रहेगा किसी का,
धरा पर अमन हो, गगन पर उजाला,
नया सिलसिला हो शुरू ज़िंदगी का।

- ताराचंद पाल 'बेकल'

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश