अपनी सरलता के कारण हिंदी प्रवासी भाइयों की स्वत: राष्ट्रभाषा हो गई। - भवानीदयाल संन्यासी।
 

खेल (काव्य)

Author: सूर्यजीत कुमार झा

आओ एक खेल खेलते हैं -
जोड़ना मैं रख लेता हूँ, तोड़ना तुम
याद करना मैं रख लेता हूँ, और भुलाना तुम
पुरानीं यादें मैं रख लेता हूँ, और नए अवसर तुम।

ऐसा करते हैं - जीत तुम रख लो, हार मैं रख लेता हूँ
अच्छाइयां तुम रख लो, बेकारियां मैं रख लेता हूँ ।

दिल तुम रख लो, धड़कन मैं रख लेता हूँ
खुशियां तुम रख लो, तड़पन मैं रख लेता हूँ ।

खूबसूरती तुम रख लो, शिकन मैं रख लेता हूँ
तीर तुम रख लो, चुभन मैं रख लेता हूँ ।

नीड़ तुम रख लो, पीड़ मैं रख लेता हूँ
भीड़ तुम रख लो, तन्हाई मैं रख लेता हूँ ।

शिकायतें तुम रख लो, खतायें मैं रख लेता हूँ
हिफाजतें तुम रख लो, सजायें मैं रख लेता हूँ ।

मैं ‘हाँ' बन जाता हूँ, तुम ‘ना' बन जाओ
और ‘शायद' को ‘मध्यरेखा' मान लेते हैं
मैं ‘हाँ' से चल के आता हूँ, तुम ‘ना' से चल के आना
और तय रहेगा 'शायद' की लकीर पे
हम दोनों का मिल जाना।

सूर्यजीत कुमार झा
skumarjha718@gmail.com

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश