देशभाषा की उन्नति से ही देशोन्नति होती है। - सुधाकर द्विवेदी।
 

कुछ लिखोगे  (काव्य)

Author: मिताली खोड़ियार

कुछ लिखोगे
तुमने कहा था न कुछ लिखोगे
लिखोगे धूप मेरे माथे पर
हथेलियों में बरसात का पानी लिखोगे
तुलिका में लिपटे रंगों की रंगीन तरलता लेकर
सूर्य की किरणों से पिघलते ध्रुवों के पानी में
लिखोगे मेरा नाम सांसों की गर्माहट से ?
बोलो न लिखोगे, क्या लिखोगे ?

परागकणों को सहेजकर
क्या सजाओगे मेरे काले घने केशों पर
या उसमें काली रात लिखोगे
पहाड़ के ऊपर बादलों की वाष्प में क्या लिख सकोगे कोई प्रेमगीत
यदि हाँ तो बोलो कब लिखोगे ?

नदी के चिकने पत्थर सी मेरी आँखों में
टकराता है तुम्हारा शीतल स्वच्छ प्रेम
तुम हिमालय के ह्रदय से बहकर
मेरी आँखों को आकृतियों में ढालते हो
क्या तुम भी मेरी तरह समर्पित हो सकोगे ?

किताबों के बीच में सूखे हुए गुलाब सा मेरा प्रेम
एक धरोहर सा है
क्या इसकी कीमत समझ सकोगे
यादों से खुरच खुरच कर क्या वर्तमान लिख सकोगे
तुमने कहा था न कुछ लिखोगे मुझपर बोलो क्या लिखा अब तक ?

- मिताली खोड़ियार
  ई-मेल: mitalikhodiyar305@gmail.com

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश