प्रत्येक नगर प्रत्येक मोहल्ले में और प्रत्येक गाँव में एक पुस्तकालय होने की आवश्यकता है। - (राजा) कीर्त्यानंद सिंह।
 

सड़कें खाली हैं (काव्य)

Author: डॉ साकेत सहाय

 

सड़कें खाली हैं
सूनी हैं
महानगर और नगर की
शहर और कस्बों की
गाँवों की पगडंडियों की ।

पर
बत्तियाँ जल रही हैं
कीट, पतंगें, पशु-पक्षी
सब दिख रहे हैं

नहीं दिख रहा, तो बस
आदमी।

जो मानव से दानव बनने चला था
विज्ञान को विकृत-ज्ञान बनाने पर तुला था
हथियार को ही सब कुछ मान बैठा था
परम-पिता को ही चित्त करने चला था

था तो वह परमात्मा की अपूर्व, अप्रतिम कृति
पर वहीं सबसे बड़ा विनाशक निकला
आज सब कुछ है पर एक डर है
भले आकाश नीला है
धरती खामोश है
नदियां साफ है
पर वे कुछ बोलना चाहती हैं
क्या कोई इन्हें सुनना भी चाहता है ।

कोरोना एक संकेत है
हे मानव !
सुधर जाओ
अपनी इच्छाओं को अनंत बनाओ
पर प्रकृति के अनुरूप
मानव की प्रकृति तो विध्वंसक की नहीं होती
अत: प्रकृति की सुनो,
आओ फिर से धरती को स्वर्ग बनाओ।

- डॉ साकेत सहाय

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश