देशभाषा की उन्नति से ही देशोन्नति होती है। - सुधाकर द्विवेदी।
 

नया साल मुबारक | ग़ज़ल (काव्य)

Author: शिव मोहन सिंह 'शुभ्र'

हर दिन हो त्योहार नया साल मुबारक
हो यार का दीदार नया साल मुबारक

मेहनत ओ मशक्कत से आई ये घड़ी है
रौनक भरे बाजार नया साल मुबारक

है पास मुहब्बत की बेनाम अमीरी
आदाब है सरकार नया साल मुबारक

आराम नहीं लेंगे बस काम करेंगे
स्वप्न हों साकार नया साल मुबारक

उम्मीद अगर है तो साकार करो भी!
लो थाम लो पतवार नया साल मुबारक

इन्सान की नफरत में इन्सान मिटा है
ऐ मुल्क! खबरदार नया साल मुबारक


-शिव मोहन सिंह 'शुभ्र'
 द हेग, नीदरलैंड्स

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश