प्रत्येक नगर प्रत्येक मोहल्ले में और प्रत्येक गाँव में एक पुस्तकालय होने की आवश्यकता है। - (राजा) कीर्त्यानंद सिंह।
 

स्वीकार करो  (काव्य)

Author: रूपा सचदेव

मैं जैसी हूँ
वैसी ही मुझे स्वीकार करो।

इस पार रहो या उस पार रहो
ऐसे ही मुझे स्वीकार करो।
मैं जैसी हूँ
वैसी ही मुझे स्वीकार करो।

जो मेरा वजूद है दुनिया में
उससे न इनकार करो,
मैंने अपना सब कुछ वार दिया
अब इसपे क्यों तकरार करो।
मैं जैसी हूँ
वैसी ही मुझे स्वीकार करो।

मैं भोर की उजली लालिमा हूँ
मैं सावन की पहली बरखा में
प्रेम की पहली निशानी हूँ,
मुझको बस प्यार करो
दुनिया चाहे तो ठुकरा दे,
तुम बेशक
बाहों का हार करो।
मैं जैसी हूँ
वैसी ही मुझे स्वीकार करो।

-रूपा सचदेव, ऑकलैंड , न्यूज़ीलैंड

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश