गुर्रमकोंडा नीरजा की कविताएं  (काव्य)

Author: गुर्रमकोंडा नीरजा

तीन शब्द

तीन शब्द----
हाँ! तीन ही शब्द

नफरत!
शक!!
डर!!!

बोए और काटे जा रहे हैं हर वक्त
रिश्तों की जड़ों में सींचकर ज़हर!

--- डॉ. गुर्रमकोंडा नीरजा 


#


खबरदार!

तुम रक्षक हो या भक्षक?
मासूमों की चीख सुनकर भी
तुम्हारे कण नहीं खुलते!

कब तक बहलाओगे
झूठी कहानियों से?

शिकारी को छोड़कर
शिकार को लूट रहे हो !
इन्साफ माँगने वालों को सजा दे रहे हो?

सारे शिकार एकजुट हो रहे हैं,
तुम्हारे खिलाफ बगावत तय है!

- डॉ. गुर्रमकोंडा नीरजा 
  सह-संपादक 'स्रवंति' 
  असिस्टेंट प्रोफेसर

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश