प्रत्येक नगर प्रत्येक मोहल्ले में और प्रत्येक गाँव में एक पुस्तकालय होने की आवश्यकता है। - (राजा) कीर्त्यानंद सिंह।
 

वो पहले वाली बात कहाँ? (काव्य)

Author: मोहम्मद आरिफ

वो पहले वाली बात कहाँ?
जब पंछी झूम के गाते थे
फूल भरे उस अंचल में
मदमस्त भौंरे इतराते थे।

जब घटा सुहानी बरसत थी
बिन छाते भीगते जाते थे
पेड़ों की डालें झुकती थीं
बच्चों के झूले आते थे।

अब कब गर्मी और कब सर्दी
एसी में पता नहीं चलता
बारिश का मौसम भी देखो
झटपट से फुर्र हो जाता है।

अब हरियाली, न खुशहाली
अब तो मन मेरा रोता है
पहले न तंग ये मौसम था
अब कैसा सावन होता है!

-मोहम्मद आरिफ
ई-मेल: marif9206@gmail.com

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश