भारत की परंपरागत राष्ट्रभाषा हिंदी है। - नलिनविलोचन शर्मा।
 

हिम्मत वाले पर (काव्य)

Author: डॉ दीपिका

(एक लड़की जो पढ़ना चाहती है पर माँ के साथ बर्तन सफाई के काम करने पर मजबूर है)

चाह हैं पढ़ने की पर पढ़ नहीं पाती हूँ।
जब भी पढ़ना चाहती हूँ काम में फँस जाती हूँ।
माँ की डॉट जब सुनती हूँ, बस्ता छोड़ काम में लग जाती हूँ।
एक घर, दो घर, कई घरों का काम कर,
थक कर चूर चूर हो जाती हूँ।
चाह हैं पढ़ने की पर पढ़ नहीं पाती हूँ।

कभी कभी मन उड़ान लेता है, पढ़ कर कुछ बन जाने को,
पर काम का बोझ मुझ पर, दबा देता है मेरे अरमानों को ।
छोटे भाई-बहनों की देखभाल और माँ के ऊपर का बोझ,
एक झटके में ही, मोड़ देता है मेरे अरमानों को ,
चाह हैं पढ़ने की पर पढ़ नहीं पाती हूँ।

फिर सोचती हूँ कभी-कभी कि माँ की भी मजबूरी होगी ।
बिन वजह थोड़ा ही रोलेगी अपने प्यारो को,
प्रण लेती हूँ आज मैं काबू कर लूंगी अपनी थकान को,
कामकर और साथ ही पढ़कर पंख दूंगी अपनी उड़ान को।


--डॉ दीपिका
  ई-मेल: deep2581@yahoo.com

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश