यदि पक्षपात की दृष्टि से न देखा जाये तो उर्दू भी हिंदी का ही एक रूप है। - शिवनंदन सहाय।
 

वीर सपूत (काव्य)

Author: रवीन्द्र भारती | देशभक्ति कविता

गंगा बड़ी है हिमालय बड़ा है
तुम बड़े हो या धरती बड़ी है
तुम सरहदों पर रात दिन
जल रहे मशाल हो

तुम इस मुल्क की आँखें हो--
हाथ हो, पर हो
तुम सजग हो इसलिए देश को गुमान है
तुम पर है नाज मुल्क को, तुम पर ही शान है

तुम जगे कि दिल में तिरंगा फहर उठा
तुम उठे कि काल भी हुंकार कर उठा
तुम चले कि आंधियों का भाल झुक गया
तुम लड़े कि दुश्मनों का नाम मिट गया

तुम पर है नाज मुल्क को तुम पर ही शान है
तुम सजग हो इसलिए देश को गुमान है

--रवीन्द्र भारती

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश