देशभाषा की उन्नति से ही देशोन्नति होती है। - सुधाकर द्विवेदी।
 

मैं तुम्हारी बांसुरी में.... (काव्य)

Author: नर्मदा प्रसाद खरे

मैं तुम्हारी बांसुरी में स्वर भरूँगा । 
एक स्वर ऐसा भरूँ कि  तुम जगत को भूल जाओ;
एक स्वर ऐसा भरूँ कि चंद्रको तुम  चूम आओ,
स्वर -सुधा तुममें बहाकर,  ताप सब पल में हरूँगा ।
स्वर भरूँगा।। 

तार कुछ ऐसे मिले कि स्वर्ग तुम भू पर उतारो,
मरण  को देखकर चुनौती स्नेह से जीवन सँवारो;
जागरण की ज्योति से मैं तब तुम्हें ज्योतित करूंगा।
स्वर भरूँगा।। 

दूर, - उस ध्रुवतारिका में लक्ष्य तुम अपना निहारो;
प्रेम-गंगा में नहा कर,  मुक्ति का घूँघट उघारो,
मुग्ध बासंती पवन बन  सुरभि-घन तुम पर मरूंगा। 
स्वर भरूँगा।। 

ज्वार कुछ ऐसा उठे जो दो तत्वों को एक कर दे;
प्यार की अठखेलियां से, मृत्यु का अभिषेक कर दे;
मिलन का मधु-पर्व होगा, और मैं तुमको  वरुंगा।  
स्वर भरूँगा।। 

मैं तुम्हारी बांसुरी में स्वर भरूँगा । 

- नर्मदा प्रसाद खरे 

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश