प्रत्येक नगर प्रत्येक मोहल्ले में और प्रत्येक गाँव में एक पुस्तकालय होने की आवश्यकता है। - (राजा) कीर्त्यानंद सिंह।
 

तुमने मुझको देखा... (काव्य)

Author: श्री गिरिधर गोपाल

तुमने मुझको देखा मेरा भाग खिल गया ।
मेघ छ्टे सूरज निकला हिल उठीं दिशाएं,
दूर हुईं पथ से बाधा मनसे चिंताएं,
तुमने अंक लगाया मेरा शाप धुल गया ।

केंचुल छूटी आज नया मैं रूप रहा धर
ज्योति हृदय के भीतर ज्योति हृदय के बाहर,
तुम मुस्काए सपनों को आकार मिल गया ।

धरती के नूपुर नभ की बांसुरिया बाजे,
मेरे आगे खुलते से जाते दरवाजे,
तुम कुछ बोले मुझको जीवन सार मिल गया ।


श्री गिरिधर गोपाल
[ राष्ट्र भारती, नवंबर 1953]

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश