देशभाषा की उन्नति से ही देशोन्नति होती है। - सुधाकर द्विवेदी।
 

कमल (काव्य)

Author: मयंक गुप्ता

दलदल के भीतर अपने अंशों को पिरोए हुए,
शायद वंशावली की धरोहर को संजोए हुए,
एक कमल दल तैरता रहता,
कभी इस छोर-कभी उस छोर।
नहीं था ज्ञान अपने होने का उसको,
समझ बैठा कीचड़ को घर ।

घिरकर दलदल में शायद,
वह नहीं सकता था कुछ कर ।

फिर भी बचाने को गंदगी से, अपने वंश रत्न को,
करता प्रयास नित सांझ सबेरे ।
कभी छुपा दलदल में, कभी झकझोरा निर्मम ठंडी पवन ने,
कर प्रयास, बांधी सपनों की आस, होगा सबेरा खिलेगा नवप्रकाश ।

आया समय पुलकित हुई वैभवशाली कली,
उठ खड़ा हुआ दलदल से विरत ,
बन उजला उज्जवल निर्मल कमल ।

- मयंक गुप्ता
वंशी नगर शिकोहाबाद (उत्तर प्रदेश), भारत
मोबाइल: 09359288275
ई-मेल: mayankpansy@gmail.com

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश