अपनी सरलता के कारण हिंदी प्रवासी भाइयों की स्वत: राष्ट्रभाषा हो गई। - भवानीदयाल संन्यासी।
वर्ष नया (काव्य)  Click to print this content  
Author:अजित कुमार

कुछ देर अजब पानी बरसा ।
बिजली तड़पी, कौंधा लपका ।
फिर घुटा-घुटा सा,
घिरा-घिरा
हो गया गगन का उत्तर-पूरब तरफ़ सिरा ।

बादल जब पानी बरसाए,
तो दिखते हैं जो,
वे सारे के सारे दृश्य नज़र आए ।
छप्-छप्,लप्-लप्,
टिप्-टिप्, दिप्-दिप्,-
ये भी क्या ध्वनियां होती हैं !!
सड़कों पर जमा हुए पानी में यहाँ-वहाँ
बिजली के बल्बों की रोशनियाँ झाँक-झाँक
सौ-सौ खंडों में टूट-फूटकर रोती हैं।

यह बहुत देर तक हुआ किया ...

फिर चुपके से मौसम बदला।
तब धीरे से सबने देखा-
हर चीज़ धुली,
हर बात खुली-सी लगती है
जैसे ही पानी निकल गया !

यह जो आया है वर्ष नया !-
वह इसी तरह से खुला हुआ,
वह इसी तरह का धुला हुआ
बनकर छाए सबके मन में ,
लहराए सबके जीवन में!

दे सकते हो ?
-दो यही दुआ !

- अजितकुमार

[ अकेले कंठ की पुकार, राजकमल प्रकाशन ]

 

 

Previous Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश